Friday, October 23, 2015

नीला रंग

नीला रंग है...

आँखों का, जो सपने देखा करती हैं । 
झील का, जो प्यास बुझाया करती है ।
नील का, जो चमक उजागर करती है ।
युनान का, जहाँ शहरों में रौनक बसती है ।
आसमान का, जो ऊँचा सोचने को प्रेरित करता है । 
दर्द का, जो सहनशक्ति इस्त्रोत करता है । 
फ़ूलो का, जो सुगंध का उन्माद कराते है । 
नीलम का, जो भाग्य बनाया करता है । 
अशोकचक्र का, जो धर्म का प्रतीक है । 
पृथ्वी का, जो भ्रमांड में चमकती है । 
स्याही का, जिसपे यह कलम चला करती है ।

No comments: